Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा ) सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने उपायुक्त को पत्र लिखकर नगर पंचायत क्षेत्र के असहाय विधवाओं के पेंशन के लिए आवंटन उपलब्ध कराने की मांग की है। अपने लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि उनके आग्रह पर अंचल कार्यालय सरायकेला द्वारा सरायकेला टाउन हॉल परिसर में वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग जनों के लिए पेंशन सुनिश्चित कराने को लेकर बीते दिनों कोरोना प्रोटोकॉल के साथ जनता दरबार का आयोजन किया गया था। जिसमें वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवश्यक कागजातों की जांच उपरांत कुल 21 आवेदन को कार्यालय द्वारा जमा लिया गया। परंतु उक्त शिविर में विधवाओं को बड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। क्योंकि कार्यालय द्वारा उन्हें बताया गया कि वर्तमान में विधवाओं के लिए पेंशन का आवंटन उपलब्ध नहीं है। जिसे नगर पंचायत अध्यक्षा द्वारा बहुत ही दुखद और खेदजनक बताया गया है। उन्होंने बताया है कि कोरोना महामारी के कारण नगर पंचायत क्षेत्र के बहुत सारे परिवार मुखिया विहीन हो गए हैं। और उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय बनी हुई है। ऐसे परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता की सख्त आवश्यकता है। जिसे देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्षा ने उपायुक्त से मांग की है कि ऐसी विधवाओं की दयनीय स्थिति को देखते हुए इन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए जल्द से जल्द विधवा पेंशन का आवंटन अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराने को लेकर उचित आदेश दिया जाए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed