Spread the love

..सिमडेगा – सिमडेगा पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता अन्तर्राज्यीय स्तर पर की जा रही अवैध गाँजा की तस्करी का गिरदा ओoपी० पुलिस ने भण्डाफोड़ किया ।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट पर जिला -स्तरीय वाहन चेकिंग के दौरान उडीसा की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में गांजा लाये जाने की सूचना मिली । जिसको लेकर गिरदा ओoपी0 पुलिस टीम ने हुरदा बाजार के समीप मुख्य सड़क पर संघन वाहन जाँच लगाया गया । संध्या के समय वाहन जाँच के दौरान ही एक सफेद रंग की स्विफ्ट
डिजायर कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर-OR-08AZ/5220 है, वहाँ पहुँची, जिसे रूकने का इशारा किया
गया तो वाहन चालक ने वाहन धीमी तो की परन्तु चालक ने काफी चतुराई से वाहन को काफी तेजी
से आगे बढ़ाया और घाटबाजार की ओर भागने लगा। पुलिस टीम के द्वारा वाहन का पीछा कर मुखिया मोड़ जोरोबाड़ी के पास ओवरटेक कर रोका। वाहन से दो व्यक्ति निकलकर अंधेरे का लाभ
उठाते हुए जंगल झाड़ी में भागने में सफल हो गया| कार की तलाशी के क्रम में कार के पिछले
हिस्से से कुल-15 पैकेट्स ब्राउन कलर के प्लास्टिक रैपर में गाँजा, बरामद किया । जिसका वजन- 77.09 किलोग्राम है तथा
जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में अनुमानित मूल्य करीब 38 लाख रूपये बताया जा रहा है । वाहन के ईंजन नम्बर एवं चेचिस नम्बर का सत्यापन के पश्चात् पता चला कि वाहन नई दिल्ली का है, जिसका
वास्तविक रजिस्ट्रेशन नम्बर- DL-4CAV-1899 है । पुलिस टीम द्वारा काण्ड
में संलिप्त एवं घटनास्थल से फिरार गाँजा तस्करों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी |
गिरदा पुलिस टीम की इस सराहनीय उपलब्धियों के लिए उन्हें अलग से पुरस्कृत किया
जाएगा।

Advertisements
Advertisements

मामला दर्ज किया गया ,इस सम्बंध में बानो थाना – 
काण्ड संख्या-39/2021, दिनांक – 17.07.2021, धारा-414/419/420 /467/468/471/ 120 बी0
भा0द०वि० एवं 20 /22 /27(ए0) एनoडी०पी०एस० एक्ट अंकित किया गया है ।

बरामदगी :
(1) कुल-15 पैकेट्स ब्राउन कलर के रैपर में कुल वजन- 77 .09 किलोग्राम ।

(2) सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार (सत्यापनोपरान्त रजिस्ट्रेशन नम्बर- DL-4CAV-1899)

(3) अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नम्बर का : एक नम्बर प्लेट (जिसका नम्बर-JH-01AU-5956 एवं OR-08AZ/5220
है।)

 

Advertisements

You missed