Spread the love

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त श्री वरुण रंजन व पुलिस अधीक्षक श्री एच.पी जनार्दनन की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई

अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करे….

उपायुक्त ने अवैध खनन और अवैध परिवहन पर रोक लगाने का दिया निर्देश, पुलिस

अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने का दिया निर्देश.

पाकुड़ (रणविजय गुप्ता (संथाल ब्यूरो)    शुक्रवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त श्री वरुण रंजन एवं पुलिस अधीक्षक एच.पी जनार्दनन की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करतें हुए जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वालो पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को सख्त निर्देश दिया जाए कि कोई भी अवैध माइनिंग, परिवहन हुआ तो प्रतिनियुक्त कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने जिला खनन टास्क फोर्स के पदाधिकारी व सदस्यों को क्षेत्रों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण करने को कहा। अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण के साथ छापेमारी अभियान चलाएं। आवश्यकता के अनुरूप गांव स्तर पर सूचना तंत्र भी मजबूत करने को कहा।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया टीम भावना के साथ कार्य करने का निर्देश…

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री वरूण रंजन ने जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को निदेशित किया कि सभी आपसी समन्व्य स्थापित कर अवैध खनन, गाड़ियों द्वारा अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने हेतु टीम वर्क के रूप में कार्य करें, ताकि त्वरित व उचित धाराओं के साथ कानूनी कार्रवाई की जा सके। इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार गर्ग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, मुख्यालय डीएसपी श्री बैधनाथ प्रसाद, पाकुड़ एसडीपीओ श्री अजीत कुमार विमल, जिला खनन पदाधिकारी श्री प्रदीप साह, माइनिंग इंस्पेक्टर श्री पिन्टु कुमार, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed