स्व. पूर्णचंद गुप्त की जयंती के अवसर पर नामकुम बाजार के गरीबों व असहायों
महिला-पुरूष के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया…..
रांची: स्वर्गीय पूर्ण चन्द्र गुप्त जी की जयंती के अवसर पर सोमवार को रांची के नामकुम बाजाऱ में दैनिक जागरण के बैनर के तले अर्पण कार्यक्रम के तहत् असहायों एवं गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया ।वही जरूरतमंद लोगों के ठंड से कंपकपाते जीवन को राहत दिलाने के लिए दैनिक जागरण की टीम और वनांचल 24टीवी लाईव के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह,स्थानीय समाज सेविक के सहयोग से टाटा रोड स्थित नामकुम बाजार में जरूरतमंदों के बीच कंबल , गरम कपड़े बांटे गए। ठंड के इस मौसम में कंबलों से गर्म राहत पाने वाले जरूरतमंदों ने इस मदद के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर वनांचल 24टीवी लाईव के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा जागरण के कार्य सामाजिक सरोकार से भी जुड़े रहते हैं। ऐसे प्रयास संस्कार व सुधारों को बढ़ावा देते हैं। यह समाचार पत्र भारतीय संस्कृति को सुदृढ़़ करते हुए सामाजिक क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहा है। दैनिक जागरण की पहल निश्चय ही काबिले तारीफ है। समाज के हर तबके से सुख-दुख में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। ठंड के मौसम में किसी गरीब, असहाय व निर्धन के शरीर पर कंबल प्रदान करना सौभाग्य की बात है।
साथ ही दैनिक जागरण के महाप्रबंधक श्री परितोष झा ने कहा समाज में एक दूसरे का सहयोगी बने। तभी हम किसी भी जरूरतमंद की सहायत कर सकते है इससे न केवल खुद को संतुष्टि मिलती है बल्कि गांव और समाज को नई दिशा में सहयोगी बनने की सीख मिलती है ऐसे जरूरतमंद हैं जो आर्थिक व अन्य कारणों की वजह से सर्दी में गर्म कपड़ों का प्रबंध नहीं कर पाते। ठंड में गर्म कपड़ों का वितरण करने से सर्दी में उन्हें राहत देना बड़ा पुण्य का काम है।
एरिया मैनेजर धर्मेंदर कुमार ने कहा की दैनिक जागरण के कई अभियान के बारे में जिक्र करते हुए कहा की दैनिक जागरण अखबार की खबर की दुनिया के साथ समाज की हित का भी कार्य करता हैं , जागरण ही समाज के मुद्दों को उठता है द्य इस मौके पर दैनिक जागरण की और से मार्केटिंग के एरिया मैनेजर धर्मेंदर कुमार , कार्मिक प्रबंधक अनिल त्रिपाठी , मार्केटिंग के उप प्रबंधक अजय पांडेय , स्थानीय निवासी मनोज कुमार सिंह , सुनीता देवी , काली गोप , आशा सेवी , नरेन्द्र कुमार व अन्य कई सम्मिलित रहे।