Spread the love

खरसावां के पवित्र आकर्षणी शक्तिपीठ पर आदर्श युवा क्लब

जगन्नाथपुर लगायेगा नि:शुल्क शिविर…

 

सरायकेला Sanjay । खरसावां के पवित्र माता आकर्षिणी शक्तिपीठ में आखान यात्रा के शुभ अवसर पर आगामी 15 जनवरी को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर द्वारा पूजा अर्चना कर सुख, शांति व समृद्धि की मंगलकामना की जायेगी। इस अवसर पर आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर द्वारा श्रद्धालुओं के बीच एकदिवसीय निशुल्क चना, गुड़, नारियल एवं शुद्ध पेयजल का वितरण किया जाएगा। जानकारी हो कि आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर द्वारा विगत 25 वर्षों से माता आकर्षिणी पीठ पर भक्त श्रद्धालुओं की सेवा में शिविर लगा कर चना गुड़ जल का वितरण के साथ ही प्राथमिक उपचार शिविर का भी आयोजन किया जाता है।

जिसके तहत आदर्श युवा समिति के सेवाकर्मियों द्वारा अहले सुबह से देर शाम तक सेवा देते देखे जाते हैं। जानकारी देते हुए क्लब के महासचिव देवीदत्त प्रधान ने बताया कि आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर विगत 25 वर्ष पूर्व माता के दरबार में इस नि:शुल्क शिविर का शुभारंभ किया था, क्योंकि उस समय आज की तरह परिसर में भौतिक संसाधनों का काफी अभाव था। श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल तक नहीं मिल पा रही थी। 320 फीट ऊंची पहाड़ी पर चढ़ने के लिए आज की तरह सीढियां नहीं थी। माता के प्रति विश्वास व आस्था के कारण ही श्रद्धालु नंगे पांव, जगंल, झाड़ी व पत्थर को पार करते हुए ऊपर चोटी पर पहूंचते थे। मां की दर्शन व पूजा अर्चना कर पुनः नीचे आने के दरम्यान कई श्रद्धालु चोटिल भी हो जाते थे। जिसका मरहम पट्टी की सेवा इस शिविर में क्षेत्र के सुप्रसिद्ध चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ जगदीश प्रसाद महतो के द्वारा की जाती रही है। “मानव सेवा ही नारायण सेवा है,”इसे चरितार्थ करते हुए तत्कालीन आदर्श युवा क्लब जगन्नाथपुर ,माहलीमोरूप के सेवाकर्मी सेवाएं प्रदान हेतु निशुल्क शिविर आयोजित किए थे, जो अनवरत जारी है। जिसमें मानव सेवा में लीन समस्त समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों का सहयोग व मार्गदर्शन मिलता रहा है। इस वर्ष 13 जनवरी से 16 जनवरी तक माता के परिसर में भक्तिमय व खुशहाली का माहौल बना रहेगा।

Advertisements

You missed