गांव का बेटा बना डॉक्टर माता पिता के त्याग को ग्रामीणों ने
दिया सम्मान…
राँची / नामकुम (अर्जुन कुमार ) प्रखण्ड के टाटीसिलवे स्थित अम्बेडकर चौक में पिया हरि डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन किया गया । क्लिनिक का उद्घाटन फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर दन्त विशेषज्ञ डॉ शंकर महतो के माता पिता व सिल्वे पंचायत के मुखिया नूतन पहान के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । सिल्वे पंचायत के मुखिया नूतन पाहन ने बताया कि सिल्वे पंचायत के लिए डॉक्टर का होना गर्व कि बात है ऐसे लोग जो दाँत का ईलाज कराने राँची जाते थे टाटीसिलवे में डेंटल क्लीनिक का खुलने से अब क्षेत्र के लोग कम दामों में अपने ही क्षेत्र में इलाज करा पाएंगे।
https://youtu.be/E4Lzji0okqk
डॉ शंकर महतो ने बताया कि क्षेत्र के लोगों में दॉंत सम्बन्धी समस्या वर्तमान समय में बढ़ रहा है उसी को देखते हुए जनसेवा से प्रेरित होकर इस क्षेत्र के लोगों के सेवा के लिए दन्त क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है क्षेत्र के लोगों को कम दामों में नया तकनीकी चिकित्सा पद्धति के द्वारा दाँत सम्बंधी समस्या का निदान किया जाएगा । उद्घाटन के मौके पर सैंकड़ो महिला पुरुष ने फ्री जाँच कराया साथ ही साथ डॉक्टर से फ्री में चिकित्सा सम्बन्धी सलाह भी लिया । मौके पर हरिचरन महतो, पियासो देवी, रूसु महतो, गिरिधर मिश्रा,पंचायत समिति सदस्य सिल्वे पंचायत समिति सदस्य अरविंद लोहरा,सोनार कुम्हार, बाबुराम महली, मोहन महतो, झब्रु महतो, धनेश्वर महतो, बिशेर्श्व महतो, करमा,परितोष, राजू एवं अन्य गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहें ।