Spread the love

 

कई मामले के आरोपी राजू अन्सारी को 10 लाख रंगदारी मांगने

के आरोप में कपाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा….

चांडिल (कल्याण पात्रा/ परमेश्वर साव ) : अनुमंडल पुलिस ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया की कई मामले के आरोपी कुकडू प्रखंड के चौड़ा निवासी राजू अन्सारी को कपाली में जमीन के अवेज में 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप में कपाली ओपी में शिकायत दर्ज किया गया था । पीछले कई माह से फरार चल रहा रहे आरोपी राजू अंसारी उर्फ राजू चौड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Advertisements
Advertisements

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुख्यात अपराधी कर्मी राजू अंसारी उर्फ राजू चौड़ा ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर बीते वर्ष मार्च में 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी. जिसमें एक आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था. लेकिन अपराधी राजू चौड़ा फरार था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राजू चौड़ा को भी गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि राजू चौड़ा जघन्य अपराधों में शामिल रहा है और इस पर पूर्व में भी हत्या, रंगदारी ,डकैती मामले दर्ज हैं. एसडीपीओ ने बताया कि कुख्यात अपराधी राजू चौड़ा के खौफ से कई लोग शिकायत तक दर्ज नहीं करते थे. पुलिस इससे जुड़े अन्य मामलों की भी तफ्तीश कर रही है।

Advertisements

You missed