लगातार आठवें दिन भी आंदोलन पर डटे रहे अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी, सदर अस्पताल के समक्ष दिया धरना…
वर्ष 2014 के तर्ज पर विभागीय नियमितीकरण से कम कुछ भी मंजूर नहीं: बिंदिया कुजुर…
सरायकेला Sanjay । एक सूत्री सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मियों की हड़ताल लगातार आठवें दिन भी जारी रही। इस दौरान हड़ताल पर डटे अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मियों ने सराइकेला सदर अस्पताल के समक्ष धरना दिया। और झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्षा बिंदिया कुजुर के नेतृत्व में अपनी एक सूत्री मांग को लेकर आवाज बुलंद किए। मौके पर संघ की कोल्हान प्रमंडल अध्यक्षा बिंदिया कुजूर ने कहे कि कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों में अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मियों की अटूट हड़ताल जारी है। और एक सूत्री मांग वर्ष 2014 की तर्ज पर विभागीय नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू किए जाने तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा उनकी जायज मांग पूरी नहीं की जाती है तो आगामी 24 जनवरी से आमरण अनशन किया जाएगा। इस अवसर पर शिव कुमार सिंह, अरधेन्दु कुमार सिंह, मनोजित, हेमा कोनगाडी, दसमत सोरेन, अकलेश्वर, अमित सिंह, पूनम कुमारी एवं चिंता कुमारी अन्य सभी धरना स्थल पर मौजूद रहे।
प्रभावित रही स्वास्थ्य सेवाएं:-
हालांकि प्रतिनियोजन कर हड़ताली अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मियों की कमी को पूरा करने का विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है। बावजूद इसके सरायकेला ब्लड बैंक से जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सरायकेला सदर अस्पताल में एक्सरे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इम्यूनाइजेशन सहित अन्य सेवाएं प्रभावित होती बताई जा रही है।