Spread the love

सरायकेला -खरसावां (संजय मिश्रा) वन पर्यावरण एवं जलवायु विभाग के तत्वधान मनाया जा रहे 72 वां वन महोत्सव के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर के प्रांगण में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।

Advertisements
Advertisements

जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुई जिला परिषद अध्यक्षा शकुंतला महाली ने पौधारोपण कर हरियाली के संदेश दिए। मौके पर उन्होंने विद्यालय के सभी बच्चों, अभिभावकों, शिक्षक शिक्षिकाओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष और वन पर्यावरण के वायु शुद्ध करने वाले फेफड़े हैं।

इसलिए पौधों का रोपण कर उनके विकास और संरक्षण के प्रति सभी की जागरूकता और सहभागिता आवश्यक है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की आवश्यकता सबसे अधिक महसूस की गई। जिसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर हरियाली का विकास किया जाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य ने सभी से अपील की कि हर कोई एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण और विकास अपनेपन के साथ करें। स्वागत संबोधन करते हुए जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण ने कहा कि विशुद्ध पर्यावरण और स्वस्थ जीवन के लिए हरियाली आवश्यक है। वन विभाग इसे लेकर सदैव प्रयासरत रहा है। जिसका परिणाम है कि जन सहभागिता के साथ जिले में हरियाली का मानक विकास हुआ है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक वन संरक्षक प्रमोद कुमार ने सभी से कम से कम एक पौधा लगाकर अपने संतान की तरह उसके लालन-पालन और विकास की अपील की। इस अवसर पर ग्रामीण सहित सभी फॉरेस्टर, वनरक्षी एवं वन कर्मी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में कुल 51 पौधों का रोपण किया गया।

Advertisements