Spread the love

भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन; मंत्री चम्पाई सोरेन ने किया झंडोत्तोलन; कहा…..

राज्य हित के लिए बेहतर कार्य कर रही है हेमंत सोरेन सरकार; जिला प्रशासन बेहतर तरीके से कर रही है योजनाओं का क्रियांवयन…

सरायकेला Sanjay । 74वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में किया गया। आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि आदिवासी कल्याण सह परिवहन विभाग झारखंड सरकार मंत्री चम्पाई सोरेन के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस दौरान जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक अभियान पुरुषोत्तम कुमार, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई समेत अन्य वरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे। झंडातोलन कार्यक्रम से पूर्व मंत्री चंपाई सोरेन ने परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री चम्पाई सोरेन ने सभी को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत पूरे विश्व का सबसे बड़ा गणतांत्रिक देश है। आज की तारीख को ही भारत को एक गणतांत्रिक देश घोषित कर भारत में संविधान को लागू किया गया था। हमारा संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान माना जाता है। हम संविधान निर्माता को याद करते हुए उन्हें नमन करते है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए कहा कि सरकार प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित कर आमजनों को शिक्षा, रोजगार/स्वरोजगार, स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्र मे बेहतर सुविधा प्रदान करा रही है।

Advertisements
Advertisements

लोगों को अपने पंचायत में ही सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने हेतु कई चरणों में ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम चलाई गई। आगे भी ऐसी योजनाएं संचालित कर आम जनों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान किए जाएंगे। सरकार स्थानीय यवाओ को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी विभिन्न योजनाएं बनाई हैं। जैसे कि प्राइवेट क्षेत्र में 75% स्थानीय को रोजगार तथा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि राज्य के विकास में युवाओ का भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त ग्रामीण एवं बहुल क्षेत्र के लोगों खास कर महिलाओ को मुख्य धारा में लाने हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद एवं सहयोग से जिले को एक विकसित जिला बनाने के कार्य में जुटा हुआ हूं। जिले के विकास के लिए हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। और इसमें जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर कुल 10 विभाग के द्वारा झांकी निकाली गई। जिसमें विजेता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय झांकी के संबंधित विभागीय पदाधिकारी को मंत्री चंपाई सोरेन ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मी एवं विभिन्न कार्यालय में करियत कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके पश्चात कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिनमें छात्राओं ने देशभक्ति गीत संगीत से कार्यक्रम को सुशोभित किया।

इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों में ग्रामीण विकास विभाग (डीआरडीए) द्वारा जल बचाओ पेड़ लगाओ खुशहाली लाओ, झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला खरसावां द्वारा नई शिक्षा नीति, जिला समाज कल्याण विभाग सरायकेला खरसावां द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जिला आपूर्ति शाखा सरायकेला खरसावां द्वारा फोर्टिफाइड चावल का मतलब है पोषण युक्त चावल (फोर्टीफाइड चावल के फायदे), पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल सरायकेला खरसावां द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जिले में बेसलाइन 2012 के तहत कुल 118085 लाभुकों का शौचालय निर्माण कर जिले को खुले में शौच मुक्त किया गया है। जिला कल्याण विभाग सरायकेला खरसावां द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, ग्रामीण कल्याण अस्पताल का संचालन, असैनिक शल्य चिकित्सा का मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय सरायकेला खरसावां द्वारा सुदूर इलाके में स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का संकलन इत्यादि। जिला कृषि विभाग सरायकेला खरसावां द्वारा मिट्टी जांच झारखंड राज्य कृषि ऋण माफी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड खाद पीडीएस मशीन द्वारा, जिला परिवहन विभाग सह सड़क सुरक्षा समिति द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, वन प्रमंडल सरायकेला खरसावां द्वारा पौधा लगाओ जीवन बचाओ जैसी झांकियों की प्रस्तुति की गई। जिसमें प्रथम विजेता जिला समाज कल्याण विभाग सरायकेला खरसावां, द्वितीय विजेता जिला कृषि विभाग सरायकेला खरसावां और तृतीय विजेता असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय सरायकेला खरसावां रहा।

Advertisements