Spread the love

50 से ज्यादा स्कूलों में टीवी के माध्यम से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम देखा…

सरायकेला Sanjay : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के साथ किये जाने वाले सालाना कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा के तहत छठे संस्करण को शुक्रवार को सरायकेला खरसावां जिले के 50 से ज्यादा स्कूलों में टीवी के माध्यम से शिक्षक, छात्रों तथा अभिभावकों के द्वारा देखा गया। कार्यक्रम को लेकर जिले में उत्साह का वातावरण था। कार्यक्रम को देख कर बच्चों ने बताया पूछे गए सारे सवाल उनके जीवन से भी जुड़े हुए है। इस कार्यक्रम से उन्हे काफी कुछ सीखने को मिला। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पूछे गए सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हर असाधारण में भी बहुत कुछ सामान्य होता है और हरेक सामान्य में बहुत कुछ असाधारण होता है, उन्होंने कहा कि नकल से क्षणिक सफलता तो मिल जाती है लेकिन आगे चल कर असफलता हाथ लगती है। उन्होंने कहा कि हम सब को अपनी मां से टाईम मैनेजमेंट का गुण सीखना चाहिए।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने बताया कि दबाव के आगे झुकना नही चाहिए। श्री मोदी ने इंटरनेट मीडिया के दुरुपयोग पर बच्चों को आगाह किया। कार्यक्रम को स्कूलों के अलावें जिले भर में लोगों ने अपने अपने घरों में भी बड़े चाव से देखा। कार्यक्रम के दौरान अलग अलग स्कूलों में आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा के विधानसभा प्रतिनिधि विजय महतो, ऊर्जा विभाग के प्रतिनिधि उदय सिंहदेव और शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि अभिषेक आचार्या मौजूद रहें। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए जिला प्रभारी के रूप में राकेश मिश्रा, मधु गोराई, डॉ मनोज ने अपनी भूमिका निभाई।

Advertisements

You missed