माघी पूर्णिमा पर हुआ महाप्रसाद का वितरण…
सरायकेला Sanjay । माघी पूर्णिमा के अवसर पर सरायकेला स्थित प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर श्री मंदिर के पुजारी पंडित ब्रह्मानंद महापात्र द्वारा मंत्रोच्चार के बीच महाप्रभु श्री जगन्नाथ की विशेष पूजा अर्चना की गई। मौके पर दर्जनों की संख्या में जगन्नाथ भक्तों ने महाप्रभु श्री जगन्नाथ के दर्शन करते हुए पूजा अर्चना किए। और अपने परिवार तथा समाज के सुख, शांति और समृद्धि की मंगल कामना की।
इस अवसर पर श्री जगन्नाथ सेवा समिति सरायकेला के तत्वाधान भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। महाप्रभु श्री जगन्नाथ को महाप्रसाद का चढ़ावा चढ़ाने के पश्चात सैकड़ों की संख्या में श्री मंदिर पहुंचे जगन्नाथ भक्तों को मंदिर प्रांगण में बिठाकर महाप्रसाद का सेवन कराया गया। इस अवसर पर जगन्नाथ श्री मंदिर पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा और सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने भी महाप्रभु श्री जगन्नाथ के दरबार में मत्था टेकते हुए क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की। और महाप्रसाद का सेवन किया। मौके पर स्थानीय गायक जयराज दास और उनके दल द्वारा मनमोहक जगन्नाथ भजन की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर श्री जगन्नाथ सेवा समिति के दुखु राम साहू, चिरंजीवी महापात्र, महेश प्रसाद महापात्र, बद्रीनारायण दारोगा, सुमन धीर सामंत उर्फ पप्पू, सुमित महापात्र सहित अन्य सभी उपस्थित रहे।