Spread the love

शिकायत पर 13 गांवों के मानकी मुंडाओं होने जांच कर उपायुक्त को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की….

Advertisements
Advertisements

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) रुंगटा कंपनी चाईबासा के द्वारा मौजा आयता और टंगराई के सीमांना के खरकाई नदी के किनारे कचड़ा जमा एवं फेंकने के लिए अवैध रूप से ऊंची और लंबी दीवार का निर्माण किया जा रहा है।

इस संबंध में डोगर सामाड और अन्य रैयत ग्रामीणों के प्राप्त आवेदन के आधार पर मानकी शिवचरण पाडे़या के नेतृत्व में मामले की जांच की गई। तो पाया गया कि स्थानीय ग्रामीणों के सहमति के बिना कंपनी द्वारा कचड़ा जमा करने और फेंकने के लिए ऊंची एवं लंबी दीवार का निर्माण कराया जा रहा है। इस संबंध में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा की उपस्थिति में और चढ़ई पीढ़ के मानकी शिवचरण पाड़ेया के नेतृत्व में मानकी सिद्धेश्वर दुबराज तियू, मुखिया मंगल सिंह तियू, मुंडा मिरन कुदादा, मुंडा विजय सिंह कुदादा, मुंडा बसंत नायक, मुंडा मंगल सिंह पूर्ति, मुंडा सुरेश बिरुली, मुंडा लांकेश्वर कुदादा, मुंडा सुरजीत सिंह सामाड, मन्ना राम कुदादा, मानकी देवगम, डोगर सामाड एवं मनोज सामाड द्वारा आयुक्त कोल्हान प्रमंडल के क्षेत्राधिकार के तहत एवं हाकूक नामा में प्रदत मानकी का काम नियम 3 के क, ख, ग, च, छ के तहत उपायुक्त को सूचना देते हुए उक्त कंपनी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। जिसमें बताया गया है कि उल्लेखित मौजा में सैकड़ों जनजाति और अन्य लोगों की आबादी है। जो खेती से अपना जीवन यापन करते हैं। उक्त दीवार के निर्माण से वहां जलजमाव होगा। और बरसात के दिनों में ग्रामीणों के मिट्टी के घरों के साथ-साथ उनके खेती को भी भारी नुकसान पहुंचेगा। पत्र में बताया गया है कि कंपनी के ठेकेदार और कर्मचारी आए दिन मनमानी करते हैं। और बात बात में झूठा केस में फंसाने की धमकी अक्सर ग्रामीणों को देते हैं। जिससे स्पष्ट है कि उक्त कंपनी की ओर से अवैध दीवार के निर्माण के साथ-साथ शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर झामुमो के लिपु महान्ती भी मौके पर मौजूद रहे।

Advertisements

You missed