Spread the love

झारखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक 2022 का विरोध करते हुए सरायकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का किया पुतला दहन…

पुतला दहन कर झारखण्ड सरकार को दी गयी चेतावनी; कृषि कर कानून वापस ले अन्यथा दूरगामी परिणाम भुगतना होगा: सरायकेला चैम्बर ऑफ कॉमर्स।

सरायकेला Sanjay । सरायकेला-खरसावां जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक अटल चौक में चैंबर्स अध्यक्ष प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक 2022 के विरोध में सरायकेला-खरसावां जिले के सभी दुकानदारों ने फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स के आंदोलन का पुरजोर समर्थन देने का निर्णय लिया। कहा गया कि झारखण्ड सरकार द्वारा पारित कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक 2022 के खिलाफ पूरे झारखण्ड राज्य के व्यापारी एकजुट हो चुके है। एवं शनिवार को झारखण्ड के सभी जिलों में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का पुतला दहन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सरायकेला नगर क्षेत्र के अटल चौक में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का पुतला दहन किया गया।

पुतला दहन के बाद सरायकेला-खरसावां जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि सरकार को अविलम्ब कृषि कानून को वापस लेना चाहिए तथा बाजार समिति भी भंग किया जाना चाहिए। यदि सरकार व्यापारियों की बात को नहीं मानती है और इसी तरह अहितकारी काला कानून को लागू करने की हठ धर्मिता बनाये रखती है तो हम व्यापारी भी अपने जिद्द में कायम हैं। तथा आगामी 15 फरवरी से सम्पूर्ण खाद्यान व्यापार ठप रहे इसके लिये हम सभी व्यापारी एकजुट हैं।

वहीं सरायकेला चैम्बर उपाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल ने बतलाया कि कृषि कानून के विरोध व सरकार द्वारा वापस लिये जाने का जोरदार दबाव बनाते हुए फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स की अगुवाई में झारखण्ड के सभी खाद्यान व्यापारी अपना सम्पूर्ण ताकत झोंकने के लिये कटिबद्व है। अतः आगामी आनेवाले दिनों में विधायकों व मंत्री का घेराव, धरना प्रदर्शन, राज्य सरकार व केंद्र सरकार से पत्राचार से लेकर हर वह कदम उठाया जाएगा जिससे झारखण्ड सरकार को यह काला कानून वापस लेने का दबाव बने।

भाजपा नेता सह सरायकेला चेंबर के महासचिव मनोज कुमार चौधरी ने बतलाया कि इस काले कानून की वापसी हेतु फेडरेशन के नेतृत्व में प्रत्येक दिन पूरे झारखण्ड के व्यापारियों के साथ इस काले कानून के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन जारी है। हम प्रतिज्ञाबद्ध हैं कि जबतक कृषि कानून वापस नहीं लिया जाता है तब तक व्यापारी शांत नहीं बैठेंगे। तथा 15 फरवरी से सम्पूर्ण खाद्यान व्यापार के आवक जावक समेत खुदरा व थोक व्यापार अनिश्चितकालीन बंद कर दिया जाएगा। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से चैम्बर कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार अग्रवाल, अरुण सेक्सरिया, सुमीत चौधरी, कृष्णा साहू, रंजीत मंडल, कमल मंडल, प्रशान्त मंडल, राजकुमार चौधरी, विनोद साहू, कालीचरण साहू, विशाल सेक्सरिया, पिन्टु मोदक, मोहन सेक्सरिया, ओमप्रकाश अग्रवाल, शुभम् अग्रवाल, सुजीत मंडल, चुन्नु कामिला, बबलु मंडल इत्यादि शामिल रहें।

Advertisements

You missed