Spread the love

विधायक राजेश कच्छप के द्वारा खिजरी विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन…

नामकुम (अर्जुन कुमार )  खिजरी विधायक राजेश कच्छप के द्वारा खिजरी विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन अपने लुपुंगटोली नामकुम स्थित आवास स्थान पर किया गया । वनभोज में इंडिया गठबंधन के नेता शामिल हुए । राँची लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि आने वाले लोकसभा सभा की चुनाव में हमें बुथ कमिटी नहीं टोला और गांव का बुथ कमिटी चाहिए आपको हर हालत में चुनाव जीतना है। एक-एक कार्यकर्ता को अपने बुथ पर जीत हासिल करना है।

Advertisements

खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दिया कहा की कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होती है हमारी गठबंधन के हेमंत सरकार जनहित में अच्छा काम कर रहा है। मौके पर झारखण्ड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, ज्योति सिंह मथारू, प्रदेश महासचिव सुरेश बैठा, मेरी तिर्की, नीतू देवी, सतीश पंडा, नामकुम प्रमुख आशा कच्छप, अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, ओरमांझी उप प्रमुख रिजवान अंसारी, प्रेमनाथ मुण्डा, राजेन्द्र मुण्डा, एतवा उरांव, विजय टोप्पो, माधो कच्छप, अनगड़ा उप प्रमुख जयपाल हजाम, सरिता देवी, जिला परिषद सदस्य रीता होरो, कमिश्नर मुण्डा, महादेव मुण्डा, बीरु साहु, मन्टू लाला, इंद्रजीत सिंह, दिवाकर सिंह, शिलास टुटी, सुरेश साहू, दुतीनाथ महतो, रोशन कुजूर, धरमु नायक, अशफाक आलम, रंजन यादव, चमन रजक, रंजीत बड़ाईक, कल्याण लिण्डा एवं अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Advertisements

You missed