जिला संयुक्त औषधालय में मनाया गया विश्व यूनानी दिवस; यूनानी ड्रग्स फॉर ऑल की थीम के साथ याद किए गए हकीम अजमल खाँ।
सरायकेला sanjay । सरायकेला स्थित जिला संयुक्त औषधालय में जागरूकता पूर्वक विश्व यूनानी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर यूनानी ड्रग्स फॉर ऑल के थीम के साथ यूनानी चिकित्सा के हकीम अजमल खाँ को उनकी जयंती पर श्रद्धा भाव के साथ याद किया गया। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता के नेतृत्व में हकीम अजमल खाँ की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। कहा गया कि कोरोना काल के साथ-साथ वर्तमान में भी यूनानी चिकित्सा पद्धति की मांग बढ़ी है। मौके पर लोगों से प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति यूनानी चिकित्सा अपनाने की अपील की गई। इस अवसर पर जिला संयुक्त औषधालय के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ विनय चंद्र मांझी, डॉ माधुरी कुमारी, बिजली रजक, सीता राम सरदार, श्रीमती हाईबुरु, पंचानन दास, सोमनाथ सिंह मुंडा एवं सुराई मूर्मू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जाने जिले में यूनानी चिकित्सा का हाल:-
जिला आयुष चिकित्सा विभाग के तत्वाधान संचालित यूनानी चिकित्सा के तीन केंद्र गम्हरिया, आदित्यपुर एवं संयुक्त औषधालय सरायकेला में यूनानी चिकित्सक के तीनों पद रिक्त पड़े हुए हैं। जबकि अनुबंध के आधार पर जिले में आरबीएसके के तहत आदित्यपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ वसीम अकरम एवं एसडब्ल्यूसी बुरुडीह खरसावां में नजीर आलम तथा एनएचएम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाऊलीबासा में बिल्किस परवीन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदित्यपुर में रीना आजमी यूनानी चिकित्सक के रूप में कार्य कर रहे हैं।