मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के 25 तीर्थयात्री अजमेर शरीफ के लिए हुए रवाना…
सरायकेला Sanjay । जिला समाहरणालय परिसर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के 25 तीर्थ यात्रियों को अजमेर शरीफ ले जा रही तीर्थ यात्री बस को उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार एवं जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने कहा कि सरकार की यह योजना उन गरीबों की धार्मिक भावनाओं को तृप्त करने के लिए है जो आर्थिक अभाव से देश के पवित्र तीर्थ स्थलों के दर्शन से वंचित हैं।
उन्होंने सर्वधर्म समभाव के तहत सभी धर्मों के अनुयायियों के लिए राज्य सरकार की इस योजना की सराहना की। वही अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का जियारत करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने यात्रियों से विश्व शांति के लिए ख्वाजा के दरबार में प्रार्थना करने की अपील की। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 25 दर्शनार्थी जिला समाहरणालय से रांची के लिए रवाना हुए। यह टीम रांची से आगरा के लिए एक विशेष ट्रेन से रवाना होगी। अजमेर, आगरा और फतेहपुर सीकरी का दौरा कर 21 फरवरी को सरायकेला लौटेगी। कार्यक्रम में डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, जिला खेल विभाग से रविंद्र प्रधान, रविंद्र पड़िहाड़ी, कुशो मिंज, भूटान स्वांशी सहित कई लोग उपस्थित रहे।