भूमि विवाद के कारण बेघर हुए मल्टी गांव निवासी बबलू कच्छप व अन्य परिवार के सदस्य….
नामकुम Arjun kumar। प्रखंड के कुटियातु पंचायत अंतर्गत मल्टी गांव के अखरा में भूमि विवाद को लेकर मुखिया निशा उरांव के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । बता दें कि बीते वर्षा ऋतु में प्रथम पक्ष बबलू कच्छप जोसेफ कच्छप गुड्डू कच्छप बिरसा कच्छप राम श्रीमोन श्रीरील कच्छप मिट्टी के बने आवास में रहतें थे बीते वर्षा ऋतु में भारी वारिश के कारण दीवाल टूट गया था किसी तरह उसी में त्रिपाल ढककर रह रहें थे मौसम को देखते हुए नया दीवाल खड़ा करने के उद्देश्य से टूटा हुआ दीवाल के स्थान को खोदकर दीवाल बनाना था किंतु द्वितीय पक्ष उनके गोतिया गणेश कच्छप महाबीर कच्छप बिरसा दिलीप राजदेव व रघु कच्छप के द्वारा घर बनाने व दीवाल देने से मना किया गया फिर प्रथम पक्ष द्वारा पंचायत को इसकी सूचना दिया गया जिसको लेकर रविवार को बैठक किया गया ।
पंचायत के द्वारा द्वितीय पक्ष को बार बार समझाया गया किन्तु द्वितीय पक्षों के सदस्यों के द्वारा पंचायत के सुझाव मानने से इनकार किया गया प्रथम पक्ष को घर बनाने नहीं देना चाहतें हैं आलम ये है कि प्रथम पक्ष के सदस्य इस समय बेघर की स्थित में आ गया है यदि घर निर्माण करने नहीं दिया जाता है तो प्रथम पक्ष बेघर हो जाएगा । अंततः पंचायत के अनुनय पर द्वितीय पक्ष के सदस्यों ने पंचायत से चार दिनों का समय मांगा है । मौके पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर पंचायत समिति सदस्य रोजलीन मिंज मरियम लकड़ा रॉबर्ट लकड़ा शुशीलभुटकुंवर शारदा टोप्पो प्रदीप तिर्की समेत सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद थे ।
फोटो 2