अनिश्चितकालीन हड़ताल से लौटे अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी; सिविल सर्जन के समक्ष दिया योगदान . . .
सरायकेला SANJAY । वर्ष 2014 के तर्ज पर विभागीय नियमितीकरण की मांग को लेकर बीते 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी सरकार के साथ समझौते के बाद काम पर वापस लौट आए हैं। झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल से लौटने के बाद संघ के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्षा बिंदिया कुजुर के नेतृत्व में पारा चिकित्साकर्मियों ने सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को पत्र देकर योगदान किया। और इसी के साथ जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं भी सोमवार से पटरी पर लौटती हुई दिखी। मौके पर संघ के अरधेन्दु कुमार सिंह, गौतम कुमार, प्रमिला रोबोट, अलका कुमारी, अमित कुमार, दसमत कुमार, सुशीला कुमारी सहित अन्य सभी की उपस्थिति में कोल्हान प्रमंडल अध्यक्षा बिंदिया कुजूर ने बताए कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ विभागीय उच्च स्तरीय बैठक में कुल 16 बिंदुओं पर सहमति बनने के बाद संघ द्वारा हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।