Spread the love

मुरूप में स्वैच्छिक रक्तदान सह निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान . . .

सरायकेला SANJAY। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप पंचायत सेवा समिति के तत्वाधान में स्व पानो महली की स्मृति पर एकदिवसीय “स्वैच्छिक रक्तदान सह निशुल्क नेत्र जांच शिविर” का आयोजन को लेकर मुरूप पंचायत के गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का शुरुआत जगन्नाथपुर गांव से किया गया। इस अभियान में गांव के लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें बताया गया कि रक्तदान महादान है। इस रक्त से विपत्ति में पड़े लोगों की जान बचाया जा सकता है। इस अभियान में लोगों की गलतफमियों को दूर करते हुए कहा गया कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है, बल्कि इससे शरीर में स्फूर्ति आ जाती है। रक्तदान के चौबीस घंटे के अंतराल में पुनः उतना ही रक्त बन जाता है। रक्तदान करने से शरीर में लीवर और हृदय की बीमारी कम होती है। रक्तदान करने से शरीर में वजन कम नहीं होती है बल्कि शरीर में ऊर्जा प्राप्त होती है। रक्तदान वह व्यक्ति कर सकता है जिनकी आयु अठारह से साठ वर्ष की है, वजन पैतालीस किलोग्राम या इससे ऊपर है। रक्त में हिमोग्लोबिन की मात्रा सही है तथा पिछले तीन महीने से रक्तदान नहीं किए है। इस अभियान में लोगों को शरीर का विशेष अंग आंख की देखभाल करने की कई जानकारी दी गई और आंख से संबंधित रोगियों को निशुल्क नेत्र जांच शिविर से लाभान्वित होने के लिए अपील की गई है। इस शिविर में चयनित रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन भी कराया जाएगा। उक्त निशुल्क शिविर मुरूप पंचायत सचिवालय के प्रांगण में रखा गया है। यह आयोजन आगामी दिनांक 12 मार्च को किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे से लगातार शाम 4:00 बजे तक चलेगा। उक्त जागरूकता अभियान में मुरूप पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अजीत प्रधान, जेएमएम नेता संजय प्रधान, रिटायर्ड रेलकर्मी नागेश्वर प्रधान, गुराडीह ग्रामप्रधान अश्वनी सिंहदेव, शिक्षक हीरालाल महतो, एसएमसी मुरूप के अध्यक्ष गोरा चांद हो, एलआईसी एडवाइजर हेमसागर प्रधान, विजयबसंत प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, विष्णु प्रधान, अरुण कुमार महतो, डॉक्टर महतो शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed