मागे पर्व के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को जिप अध्यक्ष ने किया पुरस्कृत …
सरायकेला Sanjay। खूंटपानी प्रखंड के केयाड़चालम में परंपरागत मागे पर्व के अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने विजेता खिलाड़ियों और विजेता कलाकारों के बीच पुरस्कारों का वितरण करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए झारखंड की हेमंत सरकार बेहतर कार्य कर रही है। जरूरी है कि सच्ची लगन और ईमानदारी एवं मेहनत के साथ खेल खेलते हुए भविष्य को उज्जवल करने का प्रयास किया जाए। मौके पर उन्होंने लोक कला एवं संस्कृति के कलाकारों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कला संस्कृति एवं संस्कार हमारी पहचान है। आने वाली पीढ़ी के लिए इसे संजोकर मूल रूप में सुरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है। मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण और आयोजक उपस्थित रहे।