Spread the love

नव पदस्थापित कॉलेज के प्राचार्य का छात्र संघ ने किया स्वागत…

सरायकेला Sanjay । सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय में नव पदस्थापित प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद का काशी साहू कॉलेज छात्र संघ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, रोशन महतो, प्रभाकर महतो, राहुल महतो शशिकांत महतो, कुशल कुंभकार एवं रोबिन द्वारा बुके देकर नव पदस्थापित प्राचार्य का स्वागत करते हुए उनसे छात्र हित और शिक्षा हित तथा महाविद्यालय हित में टीम भावना के साथ कार्य करने की अपेक्षा की गई।

Advertisements
Advertisements
Advertisements