चांडिल- चांडिल थाना क्षेत्र के एन एच 33-32 में लगातार वाहन की लूट को अंजाम दिया जा रहा था। वही मंगलवार को चांडिल थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चांडिल थाना क्षेत्र के पाटा के पास ग्यारह जुलाई की रात करीब आठ बजे ब्रेकडाउन ट्रक के चालक से नकली पिस्तौल का भय एवं चाकू दिखाकर लूट की गई थी । घटना को अंजाम देने वाले अपराधी कपाली में किराए के मकान में रह रहा था । वे चारो लुटेरे रांची के रहने वाला बताया जा रहा । गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर चारों लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। चारों लुटेरों के पास से नकली पिस्तौल और 11 मोबाइल एवं लूट की घटना में उपयोग में लाए गई दोनो मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया तथा सभी लुटेरे को जेल भेज दिया। रमजान साह, जावेद साह, मो0 मुस्ताक अंसारी कपाली के रहने वाले हैं एवं रांची के सोनू शामिल है। कांडरबेड़ा में अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लुटेरों के पास से विभिन्न लूटकांड में लुटे गए कुल ग्यारह मोबाइल एवं नकली पिस्तौल को जब्त कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि चारों लुटेरों ने पिछले दो माह के भीतर हाइवे पर करीब लूट कांड के घटना को अंजाम दे चुके हैं। हाईवे पर लूट कांड को अंजाम देने वाले लुटेरों के पास से पुलिस को कई अहम सुराग मिले है। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी, एसआई शिवा कुमार यादव उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
SARAIKELA NEWS : कुचाई के बंयाग-मांगुडीह मार्ग में वन विभाग ने छापामारी कर अवैध रूप से ट्रैक्टर लादक...
SARAIKELA : जलवायु परिवर्तन से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने हेतु पौधारोपण आवश्यक: उपायुक्त . . .
Sraikela : आगामी 29 दिसंबर को राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के आलोक में जिला स्तरीय कार्यक्रमों के...