जेएसपी के चेयरमैन नवीन जिन्दल के जन्मदिन 9 से 20 मार्च तक हुए कई परोपकारी कार्य…
उत्साह और परोपकारी कार्यों के साथ सावित्री जिंदल का मना जन्मदिन…
रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार) जिंदल समूह की चेयरपर्सन इमरिट्स सावित्री देवी जिंदल का जन्मदिन को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान जेएसपी फाउंडेशन, पतरातू द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जेएसपी फाऊंडेशन पतरातु एवं ब्लड बैंक रिम्स रांची तथा झारखंड एड्स नियंत्रण बोर्ड के सयुक्त तत्तावधान मंे जेएसपी कैंपस, ऑफिसर्स क्लब में रक्त दान शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें 74 यूनिट बल्ड एकत्रित किया गया।
इसके बाद जेएसपी पतरातु के संयंत्र प्रमुख आरके अजमेरिया ने आशा दी हॉप केन्द्र के दिब्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन का केक काट कर तथा मिठाईयां बाट कर जन्म दिन मनाया। ज्ञात हो की जिंदल स्टील एंड पॉवर के चेयरमैन नवीन जिन्दल के जन्मदिन के अवसर पर 9 मार्च से ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन इमरिट्स सावित्री देवी जिंदल के जन्मदिवस तक अनेक परोपकारी कार्यक्रमों की विशेष श्रृंखला शुरू की गई थी। जिसमे मुख्य तौर पर मुफ्त नेत्र जांच शिविर, स्वास्थ जांच शिविर, लड़कियों के लिए फुटबॉल खेल प्रतियोगिता, बेसहारा लोगों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण, किशोरियों के बीच सैनिटरी नैपकिन पैड का वितरण किया गया।
वहीं ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज, पतरातु में आयोजित यशस्वी कार्यक्रम में जेएसपी फाउंडेशन द्वारा तीन माह का सिलाई प्रशिक्षण हासिल कर आत्मनिर्भर बन रही महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जेएसपी पतरातु के एसआर प्रमुख सुभाष चंद्र ने महिला सशक्तिकरण एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जेएसपी फाउंडेशन पतरातु के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर स्वयं को साबित करें और समाज में अन्य महिलाओं के सामने आदर्श प्रस्तुत करें। कार्यक्रम को सफल बनने में ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज के प्राचार्य अजय पांडेय, जेएसपी, पतरातू के सीएसआर प्रमुख रवि निवास तथा जेएसपी फाउन्डेशन के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।