लोकल सेल चालू कराने भागीदारी हुई बैठक…
रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार )
भुरकुंडा लोकल सेल मुद्दे को ले भुरकुंडा पंचायत भवन में बुधवार को भुरकुंडा की बैठक हुई। इसमें सभी ग्रामीणों द्वारा लोकल सेल चालू करवाने एवं भागीदारी सुनिश्चित करवाने को ले विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। युवाओं ने एक स्वर में कहा कि हमें रोजगार चाहिए। इसके लिए हम आरपार की लड़ाई भी लड़ने को तैयार हैं। बैठक के दौरान कहा गया कि आगामी 2 अप्रैल को पुनः बैठक कर भागीदारी सुनिश्चत करने व रोजकार को ले कमेटी बनाई जायेगी।
मौके पर भुरकुंडा मुखिया अजय पासवान, किशुन नायक, चोरधारा पंचायत मुखिया रामनरायण, संजीत राम, भुरकुंडा पंसस दीपक भुइयां, लखन पासवान, संजय नाथ करमाली, प्रेम पासवान, रोशन पासवान, विरेंद्र सिंह, अमित पासवान, किरण देवी, मनोज कुमार, संतोष सोनी, राजेश करमाली, जितेंद्र राम, सुनील कुमार, पंकज कुमार, मनहर कुमार, लाली करमाली, कौशल्या देवी, सुनीता देवी, सिद्धार्थ कुमार, श्रवण कुमार, चंद्रमणि पासवान, भोला कुमार, शुभम पासवान, विक्रम कुमार, राजकुमार, विक्की करमाली, शिवशंकर राम, विजय कुमार, प्रकाश कुमार, अखिलेश करमाली, अमित कश्यप, किशोर नायक, दीपक कुमार एवं विष्णु साव सहित कई लोग मौजूद थे।