Spread the love

उत्कलमणि आदर्श पाठागार, सरायकेला की ओर से धूमधाम से मनाया गया गौरवमयी उत्कल दिवस…

सरायकेला Sarikela । उत्कलमणि आदर्श पाठागार के तत्वाधान धूम-धाम से गौरवमई उत्कल दिवस मनाया गया। इसके तहत सर्वप्रथम पाठागार नाटक भवन में उत्कल गौरव मधुसूदन दास एवं उत्कलमणि पंडित गोपबन्धु दास के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए ओड़िया भाषा संस्कृति एवं परंपरा को कायम रखने का संकल्प लिया गया। साथ ही उत्कल दिवस पर उपस्थित क्लब के सदस्यों द्वारा बारी बारी से गौरवमई दिवस पर अपने अपने विचार रखे गए।

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक चंद्रशेखर कर एवं उनके सहयोगी के रुप में दयाशंकर सारंगी के द्वारा “वंदे उत्कल जननी” तथा “सर्वे शाम ………..” गीतों को प्रस्तुत किया गया। उसके बाद सभी सदस्य एवं ओड़िया भाषा भाषी स्थानीय बुद्धिजीवी के मौजूदगी में उत्कलमणि गोपबंधु दास के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। उक्त अवसर पर पाठागार के उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक, महासचिव जलेश कवि, सहसचिव पवन कवि, सुशांत महापात्र, दयाशंकर सारंगी, चंद्रशेखर कर, संजय पति, आशुतोष कर, नीलांबर सिंहदेव, सुशील आचार्य, चिरंजीवी महापात्र, सुखलाल महांती, परशुराम कवि, तरुण भोल, घासीराम सतपथी, प्रदीप महांती, देवीप्रशन सरंगी, संकर सतपथी, काशीनाथ कर, केदार सामल, चक्रधर महांती सहित काफी संख्या में ओड़िया भाषा भाषी लोग उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed