11 अप्रैल को भाजपा करेगी आक्रोश महारैली, हजारों कार्यकर्ता करेंगे सचिवालय का घेराव…
मांडू / रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा जिला पदाधिकारियों सहित सभी मंडल के अध्यक्ष, जिला प्रभारी शशिभूषण भगत एवं कार्यक्रम मुख्य अतिथि भाजपा मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल शामिल हुए। महापुरुषों की चित्रों पर माल्यार्पण की गई। भाजपा मांडू विधायक जेपी पटेल ने राष्ट्रपति दिए गए। जेपी पटेल ने कहा कि हमलोग महामहिम द्वारा संसद में दिया गया। अभिभाषण को ध्यानपूर्वक से पढ़ना चाहिए । इसके अन्दर देश में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे। सभी नेक योजनाओं का जिक्र की गई। नागरिकों को मिले लाभ का बिंदुवार जिक्र मिलता हैं।
बैठक में बूथ सशक्तिकरण को लेकर जिला प्रभारी शशिभूषण भगत ने सभी मंडल अध्यक्षों से बूथ कमेटी संबंधित त्रुटियों पर चर्चा कर एक मजबूत बूथ निर्माण के लिए अपने अनुभवों को साझा किया गया। अपना सत प्रतिशत कमिटी गठन करने वाले रामगढ़ कैंट मंडल अध्यक्ष शिवकुमार महतो एवं गोला मंडल अध्यक्ष बबलू साव एवं दोनो मंडल के प्रभारी क्रमश: खुशिलाल महतो एवं राजू चतुर्वेदी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मांडू विधायक जेपी पटेल एवं प्रभारी शशिभूषण भगत के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 06 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस मनाने हेतु सभी मोर्चा पदाधिकारियों को पूरे जिले में सेवा कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया कि अपने कार्यकर्ताओं के साथ वो ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्कूल,अस्पताल जैसी जगहों पर जाकर पाठ्य सामग्री एवं फल वितरण एवं ब्लड डोनेशन कैंप जैसे कार्य में हिस्सा लेंगे।
महागठबंधन सरकार की नाकामियों घोटालों एवं भ्रष्टाचार के विरोध में 11 अप्रैल हो विधानसभा घेराव हेतु विशाल आक्रोश प्रदर्शन में जिले के सभी क्षेत्रों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रणनीति बनाई गई। प्रवीण मेहता ने पूरे जिले से हजारों कार्यकर्ताओं को 11 मार्च 2023 को होने वाले विशाल आक्रोश रैली में हिस्सा लेना आवश्यक है। नाकाम सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा ने कमर कस लिया है जिसको झारखंड के दलित,आदिवासी औंर आम नागरिकों का साथ मिल रहा हैं।
उक्त मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकाश मिश्रा,प्रो.संजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी,स्नेहलता चौधरी,मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,धीरज साहू एवं मणिशंकर ठाकुर इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।