Spread the love

विजय स्टडी सेंटर जेपीएससी सुपर थर्टी आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों के लिए ला रही है…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

Advertisements
Advertisements

विजय स्टडी सेंटर अपने 22वें वर्ष में जेपीएससी की तैयारी कर रहे। गरीब बच्चे जो मेघावी हो वैसे लोगों के लिए शुरू कर रही हैं। यह बातें प्रेस वार्ता में विजय स्टडी सर्किल के निदेशक पवन झा ने कहीं गई। उन्होंने कहा झारखंड के वैसे मेघावी छात्र जो अर्थाभाव में नहीं पढ़ पा रहे हैं। वैसे छात्रों को कोचिंग की व्यवस्था मुफ्त कराई जाएगी। इसके लिए छात्रों को तीन स्तर की प्रतियोगिता पास करनी होगी। पीटी शुरु , मेंस उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर छात्रों का चुनाव किया जाएगा। इस मौके पर विजय स्टडी सेंटर के एडमिन कौशल कुमार औंर कौशलेस कुमार मौजूद थे।

Advertisements

You missed