सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की हुई मौत…
सरायकेला: संजय मिश्रा : सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर चाडरी के समीप मंगलवार की देर रात घटी एक सड़क दुर्घटना में अज्ञात पिकअप वैन की चपेट में आकर नीमडीह प्रखंड के जांता गांव निवासी बाईक सवार 22 वर्षीय सुखदेव महतो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल साइकिल सवार को रोड एंबुलेंस के माध्यम से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमडीह प्रखंड निवासी सुखदेव महतो मंगलवार को किसी काम से सरायकेला आया था. वापसी के दौरान चाडरी के समीप एक साइकिल सवार के अचानक से रोड क्रॉस करने के दौरान उसे बचाने के क्रम में बाईक सवार और साइकिल सवार दोनों गिर गए.
इसी दौरान पीछे से आ रही पिकअप वैन ने बाईक सवार को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कांड्रा थाने को दी गई. सूचना पाकर कांड्रा थाने की पुलिस ने घायल साइकिल सवार को एमजीएम भेजा तथा मृतक बाईक सवार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा.
