Spread the love

जिला सड़क सुरक्षा टीम ने चलाया जागरूकता अभियान . . .

सरायकेला SANJAY। जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार ज़िला परिवहन पदाधिकारी के मार्ग निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यातायात नियमों के प्रति लोगो जागरूक किया जा रहा है। इस निमित्त ज़िला सड़क सुरक्षा टीम के कुंदन वर्मा (DRSM) एवं ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त प्रयास से सरायकेला-चाईबासा रोड पर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चला रहे तथा बिना सीट बेल्ट के प्रयोग के बड़े वाहन चला रहे लोगो को यातायात नियमों के प्रति जानकारी साझा कर जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें वाहन चलाते समय होने वाले दुर्घटनाओं के परिणाम से अवगत कराया गया। लोगो को बताया गया कि बिना यातायात नियमों के पालन तथा बिना सेफ्टी के वाहन चलाना मतलब दुर्घटना/मौत को बुलावा देना होता है। इस दौरान बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में ड्रंक एंड ड्राइव तथा ओवरस्पीडिंग ना करें।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed