परंपराओं के साथ क्षेत्र में मनी वैशाख सतुआनी संक्रांति . . .
Advertisements
Advertisements
सरायकेला SANJAY । वैशाखी विशेष सतुआन संक्रांति को लेकर सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्र में श्रद्धा का माहौल रहा। इस अवसर पर लोगों ने सतुआनी संक्रांति व्रत का पालन करते हुए प्रातः शुद्धता से स्नान इत्यादि कर भगवान श्री हरि विष्णु की विधि विधान के साथ आराधना की। जिसके बाद परंपरा अनुसार सत्तू, आम एवं शरबत का दान किया गया। इसके बाद लोगों ने घरों में पहली बार सीजन का आम सत्तू के साथ सेवन करने का आनंद लिया। सतुआन पर्व को लेकर विशेषकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।