पहल संस्था ने जरूरमंदों के बीच वस्त्र व पाठ्य समाग्री का किया वितरण, संस्था ईमानदारी के साथ जरूरमंदों के बीच करें मदद : रमेश पाण्डेय
नामकुम / अर्जुन कुमार । पहल एक शुरूआत संस्था के स्व. अनुग्रह प्रसाद अम्बष्ठ की चतुर्थ पुण्य तिथि के अवसर पर तेतरटोली में सैकड़ों जरूरतमंद वृ़द्धों-दिव्यागों को वस्त्र व बच्चों के लिए पाठ्यसामग्री वितरण करने साथ ही वृक्षारोपण किया गया। सभी जरूरतमंदों के बीच मौके पर मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरीय नेता रमेश पाण्डेय, झामुमो अंतु तिर्की, प्रिंस आजमानी, जितेंद्र सिंह पटेल व इंद्रजीत यादव के द्वारा वितरण किया गया।
रमेश पाण्डेय ने बताया किया विगत चार वर्षो से संस्था द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर जरूरतमंदों के बीच वस्त्र व छोटे बच्चों के बीच पाठ्य समाग्री का वितरण करते आ रही है। प्रत्येक संस्था को अपने-अपने जिम्मेवारी सझते हुए जरूरमंदों के बीच लोगों की मदद करने की जरूरत है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था सचिव संतोष कुमार, मिथुन चैधरी, नंद किशोर चैधरी, चंदन कुमार, अंजु मिंज, संजीव श्रीवास्ताव, मुरलीधर सिंह, मोतीलाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।