Spread the love

जयराम कोंचिग सेंटर बीसा के तत्वावधान में वीर शहीद जीतराम बेदिया के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में बालक-बालिका मैराथन दौड़ का  किया गया आयोजन …

अनगड़ा (Arjun  Kumar)  : जयराम कोंचिग सेंटर बीसा के तत्वावधान में वीर शहीद जीतराम बेदिया के 23 अप्रैल  शहादत दिवस के उपलक्ष्य में बालक-बालिका मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है ।  मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भाजपा नेता जलैन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान बालेश्वर बेदिया  सत्यदेव मुण्डा बीसा मुखिया मंजोती देवी, गेतलसूद मुखिया शांति मुंडा, बीसा पंसस मनेशवर मुण्डा आदि ने गेतलसूद चौक से बीसा जीतराम चौक के लिए फीता काटकर एवं हरा झंडा दिखा कर रवाना करेंगे ।

मैराथन दौड़ में बालक वर्ग के लिए पांच किलोमीटर एवं बालिका वर्ग के लिए तीन किलोमीटर तक दूरी तय करना होगा । बालक वर्ग में पचास एवं बालिका वर्ग में तीस प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान  संजय महतो गेतलातू रांची, द्वितीय स्थान प्रेम कुमार महतो तृतीय स्थान अमर बेदिया ने हासिल किया बालिका वर्ग के प्रथम स्थान  शंकरी कुमारी ओबर हाड़रा बेड़ा,द्वितीय स्थान लक्ष्मी कुमारी, हाड़राबेड़ा, तृतीय स्थान फुलमनी कुमारी हाड़राबेड़ा ने हासिल किया .

सभी सफल प्रतिभागियों को 23 अप्रैल 2023 को  अमर शहीद वीर जीतराम बेदिया के शहादत दिवस के अवसर पर बीसा में कार्यक्रम आयोजित कर पुरूस्कृत किया जाएगा ।  मैराथन दौड़ को सफल बनाने  हेतु बीसा उपमुखिया संजय भोगता, शिक्षक जयराम बेदिया, युकेश्वर बेदिया, रोहित बेदिया, महेश बेदिया  बिभीषन बेदिया,सहीराम बेदिया,सोनाराम बेदिया पीकेश्वर बेदिया रामदेव बेदिया केशो बेदिया का टीम सक्रिय रहेंगे ।

You missed