जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विशाल नुक्कड़ सभा का किया गया आयोजन…
सरायकेला Sanjay। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में आदित्यपुर 2 अंतर्गत रोड नंबर 19 चौक पर विशाल नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन जिला महासचिव मुकेश श्रीवास्तव ने किया। सभा को संबोधित करते हुए कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने कहा कि कर्नाटक में गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी रैली में 11 से अधिक लोग लू लगने से मौत का शिकार हो गए। लगभग 600 से अधिक लोग लू लगने के कारण बीमार हो गए। पीड़ितों का उचित इलाज एवं मृत्य नागरिकों को भाजपा अपने कोष से 25-25 लाख का मुआवजा प्रदान करें। केंद्र सरकार एवं कर्नाटक की सरकार चुनावी रैली के कूप्रबंधन के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह के ऊपर मुकदमा दर्ज करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महासचिव मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि गैस जहां पहले ₹500 में उपलब्ध था वहीं अब ₹1100 गैस का मूल्य हो गया है। आने वाले 2024 चुनाव के बाद गैस का मूल्य भारतीय जनता पार्टी सरकार बढ़ा कर 2000 तक करेगी। इसलिए आम जनों से आग्रह है कि 2024 के चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश नारायण चौबे ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आदित्यपुर में एक मामूली सा अस्पताल और प्राथमिक विद्यालय की नींव तक नहीं रखी है। जनता भाजपा से सावधान रहें। वही खिरोद सरदार ने संबोधित करते हुए कहा कि अदानी समूह में जो वित्तीय घोटाला हुआ है उसकी जांच जेपीसी के माध्यम से करवाना मोदी सरकार सुनिश्चित करें नहीं तो कांग्रेसी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने से पीछे नहीं रहने वाले।
कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को जिला उपायुक्त कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी का विशालतम सत्याग्रह सभा आयोजित किया गया है। जिसमें जिले भर से हजारों कांग्रेसी भाग लेंगे। सभी कांग्रेसी जनों से उपायुक्त कार्यालय में होने वाले कल के सत्याग्रह सभा में भाग लेने की अपील की गई है। नुक्कड़ सभा में मुख्य रूप से जिला महासचिव रामा शंकर पांडे, कोषाध्यक्ष सिद्धेश्वर उपाध्याय, मुन्ना सिंह, संगीता प्रधान ,कुणाल राय, संदीप गोक, वैजयंती बारी, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार वत्स, दिनेश्वर द्विवेदी, उत्तम भट्टाचार्य, जय प्रकाश झा, फूलों तायसुम, सूरज तियू, रीना सिंह, रवि कुमार, दीपू ठाकुर, बबलू कुर्ती, सरोज यादव, विनय झा, सरबजीत प्रसाद, विजय झा, दारा सिंह, गोपाल सिंह राजपूत, शैलेश गुप्ता उपस्थित रहे।