Spread the love

केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा, भुरकुंडा में नहीं तो बरका सयाल क्षेत्र का होगा चक्का जाम…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

Advertisements
Advertisements

केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा को भुरकुंडा में पुनर्स्थापित करने को लेकर पंचायत सचिवालय भुरकुंडा में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता दर्शन गंझू एवं संचालन योगेश दांगी के द्वारा किया गया। 20 अप्रैल की बैठक निर्णय लिया गया कि पंचायत प्रतिनिधियों एवं समाजसेवी के साथ बैठक हुई। जिसमें सभी सभा सदस्यों ने एक स्वर से कहा की केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा, भुरकुंडा में नहीं तो बरका सयाल क्षेत्र चक्का जाम होगा। बैठक के दौरान पतरातू प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अभय कुमार ने कहा केंद्रीय विद्यालय के लेकर संघ गंभीर हैं। स्कूल भुरकुंडा की संपत्ति हैं। जिसे जिला प्रशासन बरकाकाना के मसमोहना में स्थापित करना चाहता हैं।

जो कि कहीं से भी उचित नहीं हैं। संघ के द्वारा मांग गई कि केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा मसमोहना के बजाय भुरकुंडा क्षेत्र में स्थापित करने को लेकर संघ उपायुक्त को केंदीय विद्यालय भुरकुंडा को लेकर ज्ञांपन देगी। 27 अप्रैल भुरकुंडा पंचायत भवन में रखी गई। ज्ञांपन के बाद भी अगर केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा को लेकर अगर कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया। पोषक क्षेत्र के सभी पंचायत जन प्रतिनिधि कार्य का बहिष्कार करेंगे। इसके खिलाफ पेन ड्रॉप आंदोलन चलाएंगे। पंचायत प्रमुख के प्रतिनिधि सीताराम मुंडा ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा को लेकर जो भी समर्थन हमें करना पड़े हम हर तरह से तैयार हैं। हम हर आंदोलन के लिए तैयार है।

बैठक में तय हुआ कि वे प्रशासन से भुरकुंडा हाई स्कूल मैदान सहित आसपास मौजूद 10 एकड़ भूमि पर केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा को। स्थापित कर संचालित करवाया जाए। संघ के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सीताराम मुंडा, भुरकुंडा मुखिया अजय पासवान, सुंदरनगर मुखिया व्यास पांडेय, रिवरसाइड दोतल्ला मुखिया सत्यवंती देवी, चोरधरा मुखिया रामनारायण कुमार, भुरकुंडा क्षेत्र विकास मंच के संस्थापक सदस्य गिरधारी गोप, विनय कुमार सिंह, गुलाब चंद्र मिश्रा सहित अभीतेश कुमार सिंह, उदय मालाकार, सुबोध कुमार एवं संजय मिश्रा सैकड़ों लोग उपस्थित थे l

Advertisements

You missed