Spread the love

आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 5 के वार्ड पार्षद ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर चुनाव नहीं होने तक कार्यकाल को निरंतर रखने की मांग की…

सरायकेला Sanjay। आदित्यपुर नगर निगम का कार्यकाल आगामी 28 अप्रैल को समाप्त होने जा रहा है। जिसे लेकर आदित्यपुर नगर निगम वार्ड संख्या 5 के वार्ड पार्षद सिद्धनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर चुनाव नहीं होने तक कार्यकाल को निरंतर रखने की मांग की है।

Advertisements
Advertisements

अपने सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि छोटी-छोटी जन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जब तक नगर निकाय का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक महापौर, उपमहापौर और सभी 35 वार्ड पार्षद के कार्यकाल को निरंतर रखा जाए। इस वर्ष प्रचंड गर्मी के कारण लगभग आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड में पानी की दिक्कत हो रही है। जिसे लेकर आम जनता द्वारा वार्ड पार्षद पर दबाव बनाया जा रहा है। पूर्व की तरह जिस प्रकार पंचायतों में कार्यकाल निरंतर रखा गया था उसी प्रकार नगर निगम के जनप्रतिनिधियों को भी निरंतर रखा जाए।

ताकि पूर्व की तरह सेवा के लिए शहर में सफाई कराना, लाइट रिपेयरिंग, चापाकल रिपेयरिंग, घर-घर पानी वितरण कराना, आधार कार्ड में सुधार कराना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन पर अनुशंसा करना जैसे कार्य कार्यकाल समाप्त होने के बाद स्थगित कर दिए जाएंगे। आमजन की उक्त समस्याओं को देखते हुए वार्ड पार्षद ने मुख्यमंत्री से चुनाव नहीं होने तक कार्यकाल को निरंतर रखने की मांग की है।

Advertisements

You missed