Spread the love

ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा चाण्डिल में एक्स्प्रेस ट्रेन का ठहराव सहित विभिन्न पांच सुत्री समस्याओं को लेकर जन अन्दोलन की दी चेतावनी…

चााण्डिल ( कल्याण पात्रा)  चांडिल चौक बाजार में ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया .कार्यक्रम मे उपस्थित ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा चांडिल के सचिव अनंत कुमार महतो ने कहा की पिछले कई महीनों से चांडिल स्टेशन से संबंधित समस्याएं– एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करने, लोकल ट्रेनों में भाड़ा वृद्धि वापस लेने, स्टेशन परिसर की साफ-सफाई आदि मांगो को लेकर लगातार आंदोलन चल रही है। इसी आंदोलन के दवाब मे ही आगामी 27 अप्रैल से तीन एक्स्प्रेस ट्रेनों (टाटा- छपरा एक्स्प्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व टाटा गोड्डा एक्सप्रेस) का ठहराव चांडिल स्टेशन दिया गया, व विगत कुछ दिनों पहले एक एक्स्प्रेस ट्रेन ( हटिया- हावड़ा क्रिया योग एक्स्प्रेस) का ठहराव संचालित किया गया था । इससे यह साबित होता है की जनजीवन के ज्वलंत समस्याओं का एकमात्र समाधान जन आंदोलन ही है।

Advertisements
Advertisements

हमारी इन मांगो को पुरा करने के लिए रेलवे प्रशासन व इस आंदोलन मे सहयोग देने वाले सभी आम जनताओं को भी बहुत बहुत धन्यबाद ।बाकी मांग जो हमारा पूरा नहीं हुआ है उसको लेकर आंदोलन जारी रहेगा।

हमारी बाकी मांगें:
1) साउथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव चांडिल स्टेशन में देना होगा
2) इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव चांडिल स्टेशन में देना होगा
3) टाटा आसनसोल एक्सप्रेस का ठहराव चांडिल स्टेशन में देना होगा।
4) पैसेंजर ट्रेनों से एक्सप्रेस का भाड़ा वसूलना नहीं चलेगा
5) चांडिल स्टेशन को प्रदूषण मुक्त करना होगा।

इस कार्यक्रम मे ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा के आशुदेव महतो, विशेश्वर महतो, भुजंगो मछुआ, हाराधन महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक ..

Advertisements