जमशेदपुर (दीप पॉल): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जमशेदपुर महानगर के नेतृत्व में बिस्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेन कॉलेज के उप प्राचार्य को ज्ञापन के माध्यम से छात्रायों ने अपने परेशानियों से अवगत कराया और मुख्यद्वार पर झारखंड अधिविध परिषद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर संगठन मंत्री हिमांशु दुबे ने कहा झारखंड अधिविद्य परिषद् जल्द कदम ले । छात्रों के सब्र का इम्तिहान ना लें। अपने गलती विद्यार्थियों पर न थोपें।जल्द कुछ निर्णय ले अन्यथा प्रतिदिन बिभिन्न स्थानों पर इसी तरह विरोध होता रहेगा। प्रत्येक छात्रों के साथ परिषद् खड़ा है। इन सभी के परीक्षा परिणाम नही सुधारा जाता तब तक बिरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। इस समय परिषद् के नगर मंत्री अभिषेक तिवारी, पूर्व नगर मंत्री नीलकमल सिंह, आदर्श सिंह,और नगर संगठन मंत्री हिमांशु दुबे सह माही कुमारी, छाया कुमारी, रुपाली कुमारी, सोनी कुमारी,वर्षा कुमारी,अंतर्जाल कुमारी, मही कुमारी, यतिश्री कुमारी, प्रधान कुमारी, ललिता कुमारी,ललिता कुमारी,पूजा,रीमा दास, शिबानी, निकिता कुमारी दीपा कुमारी,प्रिया ,महंती, छाया रा, तनु कुमारी आदि छात्राएं उपस्थित थे।