वनराज स्टील हुमिद में बिना सुरक्षा उपकरण मजदूर कर रहे काम, ग्रामीणों ने मजदूरों के सुरक्षा पर उठा सवाल, कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त एक इलेक्ट्रिशियन की मौत की सूचना…
चाण्डिल (कल्याण पात्रा) प्राप्त जानकारी के अनुसार (पूर्व की कम्पनी बिहार स्पंज आयरन प्रा0 लिमिटेड) वनराज स्टील में कार्यरत छोटा लाखा निवासी इलेक्ट्रिशियन लखीराम मार्डी (35 वर्ष) काम के दौरान गुरुवार शाम 4 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ था. इधर कंपनी प्रबंधन द्वारा गंभीर रूप से घायल हुए मजदूर को फौरन बेहतर इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहाँ उसका इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में घायल बिजली मिस्त्री ने दम तोड़ दिया. इधर घटना की जानकारी चांडिल पुलिस को प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस भी आगे जांच में जुट गई है.
परिजनों के शिकायत पर दर्ज किया जाएगा मामला :
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त मजदूर (बिजली मिस्त्री) लखी राम मार्डी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत होने पर प्रबंधन द्वारा सूचना दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित शिकायत करने या फर्द बयान के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी.