अपनी मांगों को लेकर एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने तख्ती लगाकर किया कार्य…
सरायकेला Sanjay। झारखंड एमपीडब्ल्यू कर्मचारी महासंघ के निर्देशानुसार जिला कमेटी के सभी एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने गुरुवार को अपनी मांगों से संबंधित तख़्ती शरीर में लगाकर कार्य किए। जिला एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मंगल हेंब्रम ने कहा कि गुरुवार को सभी एमपीडब्ल्यू अपने शरीर पर मांगों से संबंधित तख़्ती लगाकर कार्य किये। शुक्रवार को सभी कर्मी अपनी मांगों को लेकर सामूहिक उपवास पर रहेंगे तथा 29 अप्रैल को सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन के समक्ष धरना देंगे।
