Spread the love

विधायक सुनीता चौधरी ने किया मैरेज हॉल एवं पीसीसी पथ उदघाटन…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार )

रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 16 सिरका में 90 लाख की लागत से बने मैरेज हॉल का उदघाटन एवं वार्ड नं 17 सिरका कहुआबेड़ा में 1 करोड़ 17 लाख की लागत से पीसीसी पथ निर्माण एवं 90 लाख की लागत से बने मनुवा में मैरेज हॉल का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि रामगढ विधायक सुनीता चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया,उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के द्वारा संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़कर उदघाटन किया गया।

विधायक सुनीता चौधरी समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सड़क बनने से लोगों को काफी लाभ होगा। सड़क निर्माण की मांग बहुत पुरानी थी। अब जाकर पूरी हुई है। मौके पर वार्ड पार्षद गणेश पासवान,अन्नू विश्वकर्मा,अमरीन मंजर,चितु महतो,नरेश साहू,राजेंद्र महतो,प्रदीप बेदिया,अमरलाल महतो,डिया महतो,लालमोहन महतो,रणधीर गुप्ता,बालकिशुन महतो,रंजीत पासवान सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

You missed