Spread the love

सरायकेला -खरसावां (संजय मिश्रा) जिला बार एसोसिएशन सरायकेला जनरल इलेक्शन 2021-23 के तहत मंगलवार को प्राप्त उम्मीदवारों के नामांकन पत्र का स्कूटनी कार्य संपन्न कर लिया गया। इलेक्शन कमिटी के रिटर्निंग ऑफिसर अधिवक्ता जलेस कवि, मेंबर अधिवक्ता अजीत कुमार दास, अधिवक्ता राम गोविंद मिश्रा, अधिवक्ता प्रणव प्रताप सिंहदेव एवं अधिवक्ता पार्थसारथी दास ने नामांकन पत्रों का जांच करते हुए सभी 31 नामांकन पत्रों को सही पाया। बताया गया कि आगामी 4 अगस्त अपराहन 3:30 बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा। जिसके बाद फाइनल सूची का प्रकाशन किया जाएगा। कोविड-19 गाइडलाइन और झारखंड बार काउंसिल के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आगामी 10 अगस्त को इलेक्शन कमिटी द्वारा स्वच्छ एवं सुचारु रूप से चुनाव संपन्न कराने की बात कही गई।
सही पाए गए नामांकन पत्र:-

Advertisements
Advertisements

अध्यक्ष पद के लिए- अधिवक्ता अल्ताफ हुसैन, अधिवक्ता कामाख्या प्रसाद दुबे, अधिवक्ता प्रभात कुमार एवं अधिवक्ता सुबोध चंद्र हाजरा।


उपाध्यक्ष पद के लिए- अधिवक्ता केदारनाथ अग्रवाल, अधिवक्ता लखींद्र नायक, अधिवक्ता ओम प्रकाश, अधिवक्ता शिव शंकर साहू एवं अधिवक्ता सुनील कुमार सिंहदेव।


महासचिव पद के लिए- अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह, अधिवक्ता अशोक कुमार रथ एवं अधिवक्ता देवाशीष ज्योतिषी।


कोषाध्यक्ष पद के लिए- अधिवक्ता जवाहर लाल महतो, अधिवक्ता नायकी हेंब्रम, अधिवक्ता राजकुमार साहू एवं अधिवक्ता सुशील कुमार पोद्दार।


असिस्टेंट ट्रेजरर पद के लिए- अधिवक्ता अभिषेक कुमार एवं अधिवक्ता दुर्गाचरण जोंको।


ज्वाइंट सेक्रेट्री एडमिनिस्ट्रेशन पद के लिए- अधिवक्ता अंबिका चरण पाणी, अधिवक्ता भीम सिंह कुदादा, अधिवक्ता मनी रतन छेत्री एवं अधिवक्ता तपन कुमार मालाकार।


ज्वाइंट सेक्रेट्री लाइब्रेरी पद के लिए- अधिवक्ता निर्मल कुमार आचार्य।


एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर्स के लिए- अधिवक्ता भीम महतो, अधिवक्ता जयचंद कुंभकार, अधिवक्ता कुणाल रथ, अधिवक्ता लोकनाथ केसरी, अधिवक्ता प्रकाश ज्योतिषी, अधिवक्ता पुष्पा दास, अधिवक्ता रजत कुमार पटनायक एवं अधिवक्ता सरोज महाराणा।

Advertisements

You missed