ईडी की, दो और आईएसए के ऊपर कार्रवाई की संभावना से झारखंड की राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में उबाल…
Ranchi : ए के मिश्र : झारखंड में लगतार ईडी की करवाई से जहां राज्य की प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है । वहीं और 2 आईएएस अधिकारियों के ईडी के रडार पर आने की संभावना और करवाई के संभावना से झारखंड के राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों की तापमान बढ़ने लगा है। प्राप्त सूत्रों के आईएएस अधिकारी छवि रंजन के बाद, दो और आईएएस अधिकारियों पर ईडी की करवाई कभी भी हो सकती है। इस तरह की संभावनाओं की चर्चाएं राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में जोरों से चल रही है । जिसको लेकर राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। ईडी कि लगतार जांच और कार्रवाई की क्षेत्र की दायरा बढ़ता ही जा रहा है।जिससे नेताओं अफसरों में खलबली मची हुई है। इनके रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
चौकीय नहीं जनाब कटु सत्य की सामना कीजिए । झारखंड की माथे पर ईडी की वक्र दृष्टि पड चुकी है ,जो सरसरी निगाहें और बारीक दृष्टि से नेताओं अफसरों की रिकॉर्ड को खंगाल रही है। ईडी की करवाई से झारखंड में जहां आए दिन राजनीतिक उथल-पुथल होते रही है। वहीं अब और 2 आईएएस पर करवाई की संभावना से राजनीतिक हालात और तापमान बढ़ने की ओर इशारा मिलने लगी है। झारखंड में पिछले कई महीनों से चल रही ईडी की करवाई से कई नेता अफसर और कारोबारी डरे सहमे हुए हैं। वही दो और आइएस पर करवाई की संभावना से राजनीतिक कोहराम झारखंड की देहरी पर मचाने वाली है। सीएम हेमंत सोरेन की चौखट तक ईडी कि जांच और आंच पहुंच चुकी है।
झारखंड की राजनीतिक पारा भी चढ़ने लगा है। ईडी बड़े नेताओं अफसरों और कारोबारियों पर करवाई की तैयारी में लगी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जो नेता अफसरों के साथ साथ शराब और रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों की जानकारी हासिल कर उनके ऊपर निगाहें रखे जा रहे हैं। पूजा सिंघल से शुरुआत ईडी की करवाई अब कितने को सलाखों के अंदर भेजेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।