Spread the love

चाकुलिया के तारा मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का हुआ समापन, हजारों के संख्या में भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया

Advertisements

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के गौरपाड़ा स्थित मां तारा मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का शुक्रवार को अंतिम दिन महाप्रसाद का वितरण के साथ समापन हुआ. महोत्सव के अंतिम दिन सुबह मां तारा की पूजा की गयी. इस दौरान पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. तारापीठ से आए संतोष बाबा, अघोरी कपाली तारानाथ, तांत्रिक विजय और बनारस से आएं योगेश बाबा ने दिन दिनों तक मंदिर परिसर में हवन किया. पूजा के पश्चात कमेटी द्वारा मां शीतला मंदिर परिसर के मैदान में भक्तों के बीच महाप्रसात का वितरण किया गया. इस अवसर पर कमेटी द्वारा 5 क्विंटल चावल, 2 क्विंटल दाल से बनी खिचड़ी, सब्जी और 60 लीटर दूध से बने खीर प्रसाद का वितरण संतोष बाबा, योगेश बाबा और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा ने भक्तों के बीच वितरण किया. हजारों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. इसके उपरांत अंतिम दिन की शाम तारापीठ से आए संतोष बाबा ने महाहवन कर वार्षिकोत्सव का समापन किया.

इस मौके पर गौरी शंकर साव, मुनेश्वर पोलाई, देवाशीष दास, नाडू राय, तापस राय, राणा मल्लिक, नील दास, राजकिशोर पोलाई, सपन पोलाई, भूषण बारिक, विशेश्वर बेरा, चंदन बेरा, संजीव बारिक आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed