सीसीएल कोलयरी कर्मचारी संघ से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ने मनाया विश्व नर्स दिवस, सीसीएल आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय के नर्स बहनों को किया गया सम्मानित, दी गई बधाई
रामगढ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
सीसीएल कोलयरी कर्मचारी संघ से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ बरका-सयाल क्षेत्र ने सीसीएल आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय भुरकुंडा में विश्व नर्स दिवस मनाई गई। उक्त कार्यक्रम का संचालन अस्पताल में पदास्थापित क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ललन प्रसाद ने किया गया। क्षेत्रीय सचिव शंभू प्रसाद सिंह ने नर्स दिवस के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए। नर्सों को हमेशा मान-सम्मान देने की बात कही गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल में कार्यरत सभी नर्स बहनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए।
मिठाई खिलाकर नर्स दिवस की बधाई दी गई। बरका-सयाल क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एचके सिंह, भुरकुंडा पीओ मनोज कुमार पाठक, वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदीम अनवर तथा संगठन के मार्गदर्शक रामविनय त्रिपाठी ने दिन रात क्षेत्र के मरीजों की सेवा में निस्वार्थ लगी रहने वाली नर्स बहनों के प्रति आभार जताया गया। रामविनय त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय अगर इनका सहयोग नही मिलता तो देश के हजारों नागरिकों को खोना पड़ता।
उन्होंने कहा कि नर्सों की जितनी भी तारीफ की जाए कम हैं। हम इनकी सेवा के आगे नतमस्तक हैं। धन्यवाद ज्ञांपन क्षेत्रीय अध्यक्ष हरिनाथ महतो ने प्रस्तुत किया गया। सम्मानित होने वाले नर्स बहनों में सिस्टर स्नेहलता कुजूर, रेनू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शिशिर डांग, अल्फा नेहा टोप्पो, रेखा कुमारी, रजनी गुलाब एक्का, रजनी कुमारी, शीतल कुमारी मनीता कुमारी आदि शामिल हुए। उक्त मौके पर दिनेश मुंडा, संतोष पांडेय, सुभाष ओझा, अनिल कुमार पासवान, अजय सिंह, प्रह्लाद गोप, दशाराम मांझी, राजकुमार, श्रवण कुमार, सत्यनारायण गुप्ता, जेपी अग्रवाल, सरोज राणा, श्रीकांत गुप्ता, सुखचैन सिंह एवं प्रदीप कुमार इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।