श्री अग्रसेन स्कूल में ड्रम सर्किल म्यूजिक कंसर्ट का हुआ आयोजन, देखते ही देखते ड्रम पर थिरकने लगी अंगुलियां…
रामगढ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में ड्रम सर्किल म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन हुआ। ड्रम, डांस, डायलॉग थीम पर आधारित यह आयोजन आइआइएम रांची के प्रो गौरव मराठे की देखरेख में संपन्न हुआ। ड्रम सर्किल में आइडियाट इंस्पायर इग्नाइट फाउंडेशन रांची के निदेशक सह टेडएक्स कांके के क्यूरेटर राजीव गुप्ता और प्रीति गुप्ता ने सभी को ड्रम बजाने का तरीका बताया। कार्यक्रम में प्रत्येक बैच में एक साथ करीब सौ शिक्षक और विद्यार्थी शामिल हो रहे थे। ड्रम सर्किल की शुरुआत में बच्चे और शिक्षको में ड्रम बजाने के प्रति दिख रही झिझक पल भर में ही दूर हो गई। उसके बाद अद्भुत समा बंधा।
पूरा माहौल हैप्पीनेस से भर गया। करीब एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम में बारी-बारी हर कोई शामिल होता रहा। इससे पूर्व ड्रम सर्किल के बाबत राजीव गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन में भाग लेने और इसका पूरा आनंद उठाने के लिए आपको संगीत की किसी भी पृष्ठभूमि की आवश्यकता नहीं होती है। बच्चे और वयस्क दोनों समान रूप से इस गतिविधि का आनंद ले सकते हैं। इस ड्रम एक्टिविटी में प्रत्येक प्रतिभागी ड्रम बजाते समय शारीरिक और मानसिक रूप से शामिल हो जाता है।
अपनी सभी चिंताओं को भूलकर हैप्पीनेस फील करता है। स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि हम किसी स्टेज पर संगीत परफॉरमेंस को देखने के बाद अच्छा फील करते हुए घर चले जाते हैं। हमारी खुशी बस उतनी देर के लिए ही होती है। लेकिन ड्रम सर्किल जैसे संगीत के अनूठे प्रयोग में हम स्वयं परफॉर्मर होते हैं। यही इसकी खासियत है। इससे हमारे अंदर कुछ कर गुजरने का आत्मविश्वास भी पैदा होता है।