जमशेदपुर(दीप पॉल): जमशेदपुर के कई निजी स्कूलों ने 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं गुरुवार से स्कूल में शुरू कर दी है. लंबे इंतजार के बाद स्कूल खुले तो विद्यार्थी कक्षाएं करने पहुंचे तो उनके चेहरों पर रौनक लौट आई थी.
कुछ छात्र-छात्राओं ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. अब जब स्कूल खुल गए हैं तो अच्छी तरह पढ़ाई होगी. हालांकि गुरुवार को शहर के कुछ ही स्कूल राजेंद्र विद्यालय, दयानंद पब्लिक स्कूल, केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंस आदि ही खुल गए हैं. शहर के अन्य स्कूलों को अगले सोमवार से खोलने की तैयारी की जा रही है.
स्कूलों ने किए कोरोना से बचाव के इंतजाम
स्कूलों में कोरोना से बचाव एवं गाइडलाइंस के पालन को लेकर दयानंद पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल स्वर्णा मिश्रा ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य गेट पर बच्चों और स्कूल स्टाफ के टेम्प्रेचर की जांच की जा रही है. स्कूल खुलने से पहले कैंपस को अच्छी तरह से सैनेटाइज किया गया था. बच्चों को बैठाने के लिए 6 फीट दूरी पर बेंच लगाए गए हैं. वाशरूम जाने के लिए भी पास की व्यवस्था की गई है, ताकि एक समय पर अधिक बच्चे इकट्ठा न हो सकें.