रिंग रोड रामपुर गड़के चौक में भगवान बिरसा मुंडा का आदमकद मूर्ति स्थापित को लेकर कमिटि का गठन एवं 9 जून को होनेवाले पत्थलगड़ी के सम्बन्ध में विचार विमर्श व स्मारक कमिटी का गठन किया गया…
राँची /नामकुम (अर्जुन कुमार प्रामाणिक )। आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति नामकुम के द्वारा मंगलवार को रामपुर गड़के में बैठक किया गया । रिंग रोड रामपुर गड़के चौक में भगवान बिरसा मुंडा का आदमकद मूर्ति एवं 9 जून को होनेवाले पत्थल गड़ी के सम्बन्ध में विचार विमर्श व स्मारक कमिटी का गठन किया गया .
जिसमें सर्वसम्मति से प्रकाश लकड़ा को अध्यक्ष, कार्यकारणी अध्यक्ष प्रदीप तिर्की सचिव नन्हें कच्छप, उपाध्यक्ष चामू बेक , रोजलीन तिर्की टिफील सांगा, कोषाध्यक्ष प्रदीप लकड़ा एवं वाल्टर टोपो, सदस्य अनिल लकड़ा, उत्तम गोप, शान्ति लकड़ा,मदन टोपो,सोमरा स्वासी, मुकेश माहतो,रामू कच्छप,सवीर मुंडा,लेगो कच्छप,करमू मुंडा, सुशीला भूटकुमार को को चुना गया । संरक्षक मंडली में आशा कच्छप प्रमुख नामकुम प्रखंड, रामावतार केरकेट्टा जिला परिषद सदस्य, बिपिन टोपो जिला परिषद सदस्य, लक्ष्मण लकड़ा ग्राम प्रधान, सुनील लकड़ा ग्राम प्रधान,मदन टुटी समाजसेवी, मरियम लकड़ा समाजसेवी,अमर माहतो समाजसेवी,माधो कच्छप विधायक प्रतिनिधि एवं लक्ष्मी कुमारी मुखिया सिदरौल पंचायत शामिल रहें ।