प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार को ले स्थानीय ग्रामीणों की हुई बैठक, सर्वसम्मति से नयी कमेटी का हुआ गठन, अध्यक्ष बने प्रदीप मांझी…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
जिले के भुरकुंडा बाजार स्थित खोपड़िया बाबा प्राचीन हनुमान मंदिर सह धर्मशाला परिसर में मंगलवार की शाम स्थानीय लोगों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जवाहर नगर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीप मांझी औंर संचालन सतीश मोहन मिश्रा ने किया गया। बैठक मे सर्वसम्मति से खोपड़िया बाबा प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही धर्मशाला को औंर बेहतरीन ढंग से बनाने, सुचारू रूप चलाने पर सहमति जताई गई। बैठक में आगामी जून माह में आयोजित होने वाले श्री संकटमोचन हनुमान महायज्ञ को सफल बनाने की सहमति बनी। बैठक के दौरान लिए गए निर्णयो को लेकर सर्वसम्मति से खोपड़िया बाबा प्राचीन हनुमान मंदिर सह धर्मशाला एवं महायज्ञ कमेटी का गठन हुआ।
नयी कमेटी में अध्यक्ष पूर्व मुखिया प्रदीप मांझी, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, महासचिव सतीश मोहन मिश्रा, कोषाध्यक्ष योगेश दांगी सह कोषाध्यक्ष विनय मिश्रा, मीडिया प्रभारी रितेश मिश्रा सहित सात सरंक्षक, सात उपाध्यक्ष, सात सह सचिव सहित 21 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि जगतार सिंह, विनय सिंह चैहान, रोबिन मुखर्जी, अशोक सोनी पंसस रोहित सोनी, महेन्द्र सोनी, राजू पांडे, सुरेश उपाध्याय, विश्वरंजन सिन्हा, अखिलेशवर मिश्रा, अजय मिश्रा, जीवन गुप्ता, संतोष मिश्रा, अवधेश पासवान, बाबूलाल नायक, रूपेश दूबे, अप्पू मिश्रा, सुधीर दूबे, अमित शर्मा, बुल्ला, विक्की रजक बिटटू अग्रवाल, अभिषेक मिश्रा, संजय साव, गोविंद ठाकुर, अन्नु राम, मोनू यादव, अजय गुप्ता, अशोक ठाकुर, पिंटू साव, कृष्णा मिश्रा, आदित्य करमाली इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थें।