Spread the love

आजसू पार्टी ने बिजली की लचर व्यवस्था पर उग्र आन्दोलन की घोषणा …

चांडिल (कल्याण पात्रा) अनुमंडल क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से बिजली व्यवस्था की स्थिति दयनीय है । क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है क्षेत्र में बिजली के लॉ वोल्टेज से जनता त्रस्त है ।् अनुमंडल क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान है भीषण गर्मी के समय में बिजली के समस्या से बच्चे बुजूर्ग महिला सभी परेशान है अनुमंडल क्षेत्र में बिजली समस्या को लेकर आजसू पार्टी एक्शन मोड में आ गया है बिजली की अनियमित आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या में सुधार लाने के लिए आजसू पार्टी संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अपना विरोध जताया है

Advertisements
Advertisements

बिजली समस्या से अवगत नहीं है विधायक

चिलगु स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्याेधन गोप ने कहा कि बिजली कटौती और लो वोल्टेज के कारण व्यवसायियों दुकानदारों किसानों को काफी नुकसान हो रहा हैं सभी वर्ग त्रस्त हैं सरकार और बिजली विभाग आम जनता को बिजली मुहैया कराने में विफल साबित हो चुकी है उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधायक की ओर से बिजली व्यवस्था सुधार के लिए किसी भी तरह का प्रयास नहीं होना दुर्भाग्य की बात है यदि बिजली विभाग और विधायक अपने क्षेत्र के जनता को समुचित बिजली मुहैया कराने में असमर्थ है तो राज्य सरकार को बिजली विभाग के कार्यालय को बंद कर देना चाहिए और विधायक सविता महतो को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए दुर्याेधन गोप ने कहा कि विधायक महोदया ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की निवासी नहीं है इसलिए उन्हें यहां की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं रहता है बिजली के अधिकारी भी क्षेत्र के बाहर ही रहते हैं इसलिए उन्हें भी बिजली की समस्या खास फर्क नहीं पढ़ता है

https://youtu.be/A8Zr3mXki8E

कार्यालय का घेराव करेगी आजसू पार्टी
आजसू पार्टी ने प्रशासन और बिजली विभाग से अविलंब बिजली व्यवस्था में सुधार करते हुए ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग की हैण् ऐसा नहीं होने पर आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष दुर्याेधन गोप ने कहा कि यदि तत्काल बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए पहल नहीं करती है तो आजसू पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीण बिजली विभाग के कर्यालय का घेराव करेगी इस क्रम में कार्यालय में तालाबंदी भी किया जा सकता है संवाददाता सम्मेलन में चांडिल की प्रमुख आमला मुर्मू वासुदेव प्रमाणिक प्रवीण महतो दिनेश सिंह और कालू अंसारी मौजूद थे

Advertisements

You missed