आजसू पार्टी ने बिजली की लचर व्यवस्था पर उग्र आन्दोलन की घोषणा …
चांडिल (कल्याण पात्रा) अनुमंडल क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से बिजली व्यवस्था की स्थिति दयनीय है । क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है क्षेत्र में बिजली के लॉ वोल्टेज से जनता त्रस्त है ।् अनुमंडल क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान है भीषण गर्मी के समय में बिजली के समस्या से बच्चे बुजूर्ग महिला सभी परेशान है अनुमंडल क्षेत्र में बिजली समस्या को लेकर आजसू पार्टी एक्शन मोड में आ गया है बिजली की अनियमित आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या में सुधार लाने के लिए आजसू पार्टी संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अपना विरोध जताया है
बिजली समस्या से अवगत नहीं है विधायक
चिलगु स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्याेधन गोप ने कहा कि बिजली कटौती और लो वोल्टेज के कारण व्यवसायियों दुकानदारों किसानों को काफी नुकसान हो रहा हैं सभी वर्ग त्रस्त हैं सरकार और बिजली विभाग आम जनता को बिजली मुहैया कराने में विफल साबित हो चुकी है उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधायक की ओर से बिजली व्यवस्था सुधार के लिए किसी भी तरह का प्रयास नहीं होना दुर्भाग्य की बात है यदि बिजली विभाग और विधायक अपने क्षेत्र के जनता को समुचित बिजली मुहैया कराने में असमर्थ है तो राज्य सरकार को बिजली विभाग के कार्यालय को बंद कर देना चाहिए और विधायक सविता महतो को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए दुर्याेधन गोप ने कहा कि विधायक महोदया ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की निवासी नहीं है इसलिए उन्हें यहां की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं रहता है बिजली के अधिकारी भी क्षेत्र के बाहर ही रहते हैं इसलिए उन्हें भी बिजली की समस्या खास फर्क नहीं पढ़ता है
https://youtu.be/A8Zr3mXki8E
कार्यालय का घेराव करेगी आजसू पार्टी
आजसू पार्टी ने प्रशासन और बिजली विभाग से अविलंब बिजली व्यवस्था में सुधार करते हुए ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग की हैण् ऐसा नहीं होने पर आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष दुर्याेधन गोप ने कहा कि यदि तत्काल बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए पहल नहीं करती है तो आजसू पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीण बिजली विभाग के कर्यालय का घेराव करेगी इस क्रम में कार्यालय में तालाबंदी भी किया जा सकता है संवाददाता सम्मेलन में चांडिल की प्रमुख आमला मुर्मू वासुदेव प्रमाणिक प्रवीण महतो दिनेश सिंह और कालू अंसारी मौजूद थे